75 साल पहले लापता हुए पति‍-पत्‍नी अब इन हालातों में म‍िले

स्विट्जरलैंड में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां करीब 75 साल पहले लापता हुए पति‍-पत्‍नी के काफी चौकाने वाले हालातों में म‍िले हैं...

By shweta.mishraEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 01:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 02:37 PM (IST)
75 साल पहले लापता हुए पति‍-पत्‍नी अब इन हालातों में म‍िले
75 साल पहले लापता हुए पति‍-पत्‍नी अब इन हालातों में म‍िले

सामान भी साथ म‍िला

हाल ही में दक्षिण स्विट्जरलैंड में 1942 से लापता मार्सिलिन डुमोलिन और उनकी स्कूल टीचर पत्नी फ्रांसिन के शव म‍िले हैं। इनके शरीर 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित स्की रिसार्ट डायबलर्ट्स मैसिफ की पहाडियों में पाए गए हैं। इस संबंध में पुल‍िस का कहना है कि‍ मार्सिलिन डुमोलिन और फ्रांसिन 15 अगस्त 1942 को लापता हुए थे। काफी ढूंढने के बाद जब ये नहीं म‍िले तो ये माना जाने लगा था क‍ि इन लोगों की पहाड़ी से ग‍िरकर मौत हो गई। सबसे खास बात तो यह है इस जोड़े का काफी सामान भी उसके साथ म‍िला है। 

बच्‍चे हुए खुश 

शव के साथ उनका बैकपैक, क‍िताब और घड़ी साथ म‍िली। इसके अलावा पास में ही बोतल भी म‍िली है। ऐसे में 75 साल पहले लापता हुए माता प‍िता के शव देखकर इनके बच्‍चे काफी प्रसन्‍न हुए हैं। इनकी बेटी मेसिन का कहना है क‍ि उनके पैरेंट्स को डीएनए टेस्‍ट की जरूरत नही है। उन्‍हें पूरा भरोसा है क‍ि ये उन्‍हीं के माता पि‍ता के शव हैं। वे सभी भाई बहन लंबे समय से उनकी तलाश कर रहे थे। उनके माता पिता मवेश‍ियों चराने के ल‍िए घर से न‍िकले थे लेक‍िन वापस नहीं आए थे। ऐसे में उन्‍हें इस बात की खुशी है क‍ि अब वे अपने मां पि‍ता का अंत‍िम संस्‍कार कर सकेंगी।  

chat bot
आपका साथी