रोज नहायें साल में एक बार नहीं वरना हो सकता है तलाक

हाइजीन का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी है। वरना तलाक की नौबत भी आ सकती है यकीन नहीं तो ये किस्‍सा पढ़ लीजिए।

By Molly SethEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 01:14 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 10:59 AM (IST)
रोज नहायें साल में एक बार नहीं वरना हो सकता है तलाक
रोज नहायें साल में एक बार नहीं वरना हो सकता है तलाक
 पत्‍नी नहाती नहीं तलाक चाहिए 
एक पति ने अपनी पत्‍नी को अस्‍वच्‍छता भरी आदतों से दूर रहने को कहा, बहुत समझाया पर वो बाज नहीं आई। ऐसे में तंग आ कर वो मानसिक पीड़ा का शिकार होने लगा तो आखिर उसने अदालत की सहायता मांगी और तलाक अर्जी लगा दी। उसके पति ने जब कारणों के बारे में जाना तो यह अर्जी मंजूर कर ली। 
साल में एक बार नहाने की आदत
यह किस्‍सा ताईवान का है। यहां लिन नाम की एक महिला साल में केवल एक बार नहाती थी। कभी-कभी किन्‍हीं अवसरों पर बाल धोती थी और दांतों में ब्रश करती थी। पत्‍नी की इन गंदगी भरी आदतों के चलते दंपती के वैवाहिक संबंध भी प्रभावित हो रहे थे। पति का तो दावा ये भी कि इसी के चलते वे 10 साल तक माता पिता नहीं बन सके। हालांकि जज ने तलाक मंजूर कर लिया है लेकिन इस फैसले के खिलाफ अपील करने की संभावना है। 
 
chat bot
आपका साथी