एक बिल्डिंग जो गाती है...

जर्मनी के डे्रसडन के स्टूडेन्टस एरिया में बनी यह बिल्डिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बिल्डिंग के ऊपर लगे हुए यह पाइप बिल्कुल ऐसे लगते हैं जैसे कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट हैं इन्हें इस तरह से लगाया गया है कि जब भी बारिश की बूंदें इस

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2015 12:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2015 12:34 PM (IST)
एक बिल्डिंग जो गाती है...

जर्मनी के डे्रसडन के स्टूडेन्टस एरिया में बनी यह बिल्डिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बिल्डिंग के ऊपर लगे हुए यह पाइप बिल्कुल ऐसे लगते हैं जैसे कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट हैं इन्हें इस तरह से लगाया गया है कि जब भी बारिश की बूंदें इस बिल्डिंग पर गिरती हैं तो यहां मधुर संगीत सुनाई देता है।

लेकिन हम आपको बता दें कि यह कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट नहीं बल्कि इस बिल्डिंग के डे्रन और गटर के पाइप हैं। हैं न बेहतरीन! इन पाइपों को तीन लोगों ने मिलकर डिजाइन किया है। उन्होंने सोचा कि ड्रेन पाइप तो बनाने ही हैं क्यों न उन्हें कुछ ऐसा बनाया जाए कि वह सबसे अलग दिखे और लोगों को आकर्षित भी करें।

क्या सिर्फ 72 रुपये में घर खरीदना चाहेंगे आप

chat bot
आपका साथी