कहीं दवा तो कहीं दारू

मास्को। एक ही चीज के दो रूप। सबकुछ इस्तेमाल करने की खुराक और नीयत पर निर्भर करता है। जी हां, दुनिया में अधिकांश लोग शराब को नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं। बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इसका इस्तेमाल दवा के रूप में करते हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 17 Dec 2012 11:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2012 11:04 AM (IST)
कहीं दवा तो कहीं दारू

मास्को। एक ही चीज के दो रूप। सबकुछ इस्तेमाल करने की खुराक और नीयत पर निर्भर करता है। जी हां, दुनिया में अधिकांश लोग शराब को नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं। बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इसका इस्तेमाल दवा के रूप में करते हैं। बहरहाल यहां के दो हाथियों के लिए यह नशीली चीज रामबाण बन गई। हुआ यूं कि रूस के इस शहर में सर्कस में करतब दिखाने के लिए दो हाथियों को बाहर से लाया गया था। दिन में सब ठीक रहा लेकिन रात में जब तापमान काफी नीचे गिरने लगा तो हाथियों की हालत खराब होने लगी। सर्कस कर्मचारियों ने हर कोशिश की मगर कड़ाके की ठंड में हाथियों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तभी किसी कर्मचारी ने हाथियों को शराब पिलाने का सुझाव दिया। इस नुस्खे के आजमाते ही वहां का माहौल बदल गया। अब तक जमीन पर गिरे पड़े हाथी खडे़ होने के साथ दौड़ने भी लग गए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी