कागज से बनाया 45 फुट लंबा हवाई जहाज

बचपन में कागज के हवाई जहाज बनाकर आसमान में हम सभी ने उड़ाए होंगे। यहां की पीमा एयर एंड स्पेस म्यू-जियम ने ऐसे ही कागज के 363 किलो वजनी हवाई जहाज को आसमान में 4000 फीट ऊंचाई तक उड़ने में कामयाबी पाई है।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Mar 2012 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2012 10:38 AM (IST)
कागज से बनाया 45 फुट लंबा हवाई जहाज

न्यूयार्क। बचपन में कागज के हवाई जहाज बनाकर आसमान में हम सभी ने उड़ाए होंगे। यहां की पीमा एयर एंड स्पेस म्यू-जियम ने ऐसे ही कागज के 363 किलो वजनी हवाई जहाज को आसमान में 4000 फीट ऊंचाई तक उड़ने में कामयाबी पाई है। इस कंपनी ने 45 फुट लंबा हवाई जहाज बना डाला। 24 फुट लंबे डैन वाले इस विमान को बनाने के लिए कंपनी ने एक प्रतिस्पर्धा कराई थी। इस प्रतिस्पर्धा का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों में अपने हुनर को पहचानना और उन्हें नया करने की प्रेरणा देना था। जिसमें 12 साल के बच्चे ने इस प्रतिस्पर्धा को जीतकर इस हवाई जहाज को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस हवाई जहाज का नाम भी बच्चे के नाम पर रखा गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी