सीबीआइ ने अमित शाह को बचाया: योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार कर रही है। इसके तहत आम आदमी पार्टी के नेता 49 दिनों की आप सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ लगातार विरोधी पार्टी भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Tue, 30 Dec 2014 02:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Dec 2014 02:55 PM (IST)
सीबीआइ ने अमित शाह को बचाया: योगेंद्र यादव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार कर रही है। इसके तहत आम आदमी पार्टी के नेता 49 दिनों की आप सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ लगातार विरोधी पार्टी भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

आप ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार निशाना साधा। आप नेता मनिष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों को चुनाव से नियमित कर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है।

वहीं आप नेता योगेंद्र यादव ने सीबीआइ पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बचाने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने गांधीनगर के पास हुए सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में मंगलवार को अमित शाह को क्लीन चिट दे दी। अदालत इस मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

पढ़ें - दिल्ली को नए साल का तोहफा, नियमित होंगी 895 कॉलोनियां

पढ़ें - भाजपा की कहां से होती है फंडिंग, नेता करें खुलासाः केजरीवाल

chat bot
आपका साथी