फांसी से पहले परिवार ने याकूब को जेल में भेजा था बर्थडे केक

आज मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दी गई और आज ही याकूब मेमन का जन्मदिन भी था। खास बात यह है कि बीती रात जब दिल्ली में याकूब की फांसी रोकने की जद्दोजहद चल रही थी, तब उसके परिवार ने नागपुर जेल में जन्मदिन का

By anand rajEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 09:24 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 09:31 AM (IST)
फांसी से पहले परिवार ने याकूब को जेल में भेजा था बर्थडे केक

नागपुर। आज मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दी गई और आज ही याकूब मेमन का जन्मदिन भी था। खास बात यह है कि बीती रात जब दिल्ली में याकूब की फांसी रोकने की जद्दोजहद चल रही थी, तब उसके परिवार ने नागपुर जेल में जन्मदिन का केक भेजा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि याकूब ने उसे केक का क्या किया।

जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने यह केक जेल अधीक्षक को सौंपा। क्योंकि रात मेें भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी थी, इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि याकूब को फांसी नहीं होगी और आज वह अपना 53वां जन्मदिन मनाएगा।

मालूम हो कि याकूब के दो चचेरे भाई, सुलेमान और उस्मान दो दिन से नागपुर में ठहरे हैं। पहले खबर थी कि उसकी पत्नी राहिन और बेटी भी नागपुर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

याकूब से जुड़ी सारी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी