झुंझुनूं में महिलाओं ने बनाया अपना बैंक

राजस्थान के झुंझूनु में महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए बैंकों से कर्ज मिलने में समस्या आई तो उन्होंने अपना बैंक ही शुरू कर दिया। यह बैंक यहां के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बनाया है। बैंक के पास आज 45 लाख रुपये की पूंजी है और

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2015 03:15 AM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2015 07:25 AM (IST)
झुंझुनूं में महिलाओं ने बनाया अपना बैंक

जयपुर, नई दुनिया ब्यूरो। राजस्थान के झुंझूनु में महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए बैंकों से कर्ज मिलने में समस्या आई तो उन्होंने अपना बैंक ही शुरू कर दिया। यह बैंक यहां के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बनाया है। बैंक के पास आज 45 लाख रुपये की पूंजी है और इसका सिस्टम ऑनलाइन है। सदस्य के पैसा जमा कराते ही उसके मोबाइल फोन पर इसका मैसेज आ जाता है।

अमृता प्राथमिक बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति से जुड़े इस बैंक की शुरुआत महज 16 महिलाओं से हुई थी। इन महिलाओं को बैंकों से कर्ज मिलने में परेशानी आई तो उन्होंने खुद ही पैसा जमा करना शुरू किया। इस बीच इनमें से एक महिला की मौत पर उसकी बेटियों को इसके कल्याण कोष से मदद की गई तो अन्य सैकड़ों महिलाएं इनके साथ आ गईं। आज इसके साढ़े चार हजार सदस्य हैं। ये महिलाएं हर माह 110 रुपये इसमें जमा कराती हैं। इसमें सौ रुपये आवर्ती जमा के रूप में जमा होते हैं और दस रुपये कल्याण कोष में जाते हैं। इस तरह हर माह करीब साढ़े पांच लाख रुपये जमा होते हैं। इससे जुड़ी महिलाओं को एक दिन में कर्ज दिया जाता है। प्रबंध समिति में शामिल 11 महिलाएं इस बात का फैसला करती हैं कि कितना कर्ज दिया जा सकता है। बैंक की सचिव आबिदा कुरैशी के अनुसार, अब तक जमा राशि से 25 लाख रुपये का कर्ज दिया जा चुका है।महिलाओं ने संभाली एयर इंडिया उड़ानों की कमान

वुमंस डे का जश्न मनाने पर भड़कीं श्रद्धा कपूर!

chat bot
आपका साथी