चेन्‍नई: इंफोसिस कर्मचारी की हत्‍या, पुलिस ने रिलीज किया फुटेज

नंगमबक्‍कम रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही युवती की हत्‍या कर दी गयी। पड़ताल कर रहे पुलिस ने फुटेज रिलीज किया है जो रेलवे स्‍टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 02:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 10:45 AM (IST)
चेन्‍नई: इंफोसिस कर्मचारी की हत्‍या, पुलिस ने रिलीज किया फुटेज

चेन्नई। नंगमबक्कम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन के लिए इंतजार कर रही 23 वर्षीया आइटी कर्मचारी की हत्या कर दी गयी। मरईमलई नगर स्थित आइटी फर्म में कार्यरत स्वाति ऑफिस जाने के लिए स्टेशन पर सुबह 6.45 बजे ट्रेन का इंतजार कर रही थी। प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद ही उसपर हमला किया गया।

एस स्वाति इंफोसिस में सिस्टम्स इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थी। रेलवे स्टेशन पर वह सुबह 6.35 बजे पहुंच गयी ताकि प्लेटफार्म नंबर दो पर 6.45 की ट्रेन पकड़ चेंगलपेट जा सके। दिसंबर 2014 से स्वाति कंपनी के महेंद्रा टेक पार्क में कार्यरत थी। प्रतितदन वह इसी ट्रेन से ऑफिस आती थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर दो पर इंतजार कर रही स्वाति के पास एक युवक आया जिसने चेक शर्ट और काले रंग का पैंट पहन रखा था। दोनों के बीच करीब दो मिनटों तक बहस चली, इसके बाद उस युवक ने बैग से हथियार निकाल स्वाति के गले और चेहरे पर लगातार वार किया। इसके बाद वह काफी आराम से स्टेशन से बाहर निकल गया।

वीडियो फुटेज में यह युवक 6.43 पर सौराष्ट्र नगर रोड क्रॉस करता दिखा। प्लेटफार्म पर मौजूद एक दुकानदार ने पुलिस को बताया कि 30 वर्षीय युवक को उसने स्वाति के साथ बहस करते देखा और इसके बाद छुरे से उसने हमला किया। उसने रेलवे स्टाफ को सूचित किया जिन्होंने पुलिस को अलर्ट किया।

एक दुकानदार, सुल्तान ने कहा, ‘हमने उसकी चीख की आवाज सुनी, और उसकी मदद के लिए भागे। लेकिन उसपर इतनी बुरी तरह हमला किया गया था कि मिनटों में उसकी मौत हो गयी।‘ भीड़ का फायदा उठा हत्यारा फरार हो गया।

पुलिस ने हत्यारे का फुटेज रिलीज किया। रेलवे स्टेशन पर न तो कोई आरपीएफ पर्सनल है और न ही कोई सिक्योरिटी कैमरा। जीआरपी की टीम मौके पर तो आ गयी पर स्वाति की बॉडी को एक-डेढ़ घंटे तक अस्पताल नहीं ले जाया गया।

जीआरपी अधिकारियों ने स्वाति के परिवार को सूचित किया। उसके पिता कृष्णन, रिटायर सेंट्रल गर्वंमेंट कर्मचारी हैं। बेटी के शव को देखते ही चीख पड़े।

जांचकर्ताओं का कहना है कि स्वाति का मोबाइल फोन गायब है और यह कहा कि हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिए फोन को गायब किया है। जीआरपी ने मर्डर केस रजिस्टर किया और स्वाति के कुलिग्स और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। चेन्नई जीआरपी के सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस, पी विजय कुमार ने कहा, ‘हमें कुछ सुराग मिला है, जल्द ही हम अपराधी को पकड़ लेंगे।‘

शापिंग मॉल के ट्रॉयल रूम में महिला की फोटो खींचने की कोशिश

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच होः भाजपा

chat bot
आपका साथी