लखनऊ का 'निर्भया कांड': तह तक पहुंची पुलिस, मिले खास साक्ष्य

लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। मोहनलालगंज क्षेत्र के बलसिंह खेड़ा में द¨रदगी का शिकार हुई युवती के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस घटना की तह तक पहुंच गई है। पुलिस का दावा है कि पर्याप्त साक्ष्य मिल गए हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक परिचित समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपियों के पकड़ में न आने से पुलिस एहतियात बरत रही है।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jul 2014 10:59 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jul 2014 10:13 PM (IST)
लखनऊ का 'निर्भया कांड': तह तक पहुंची पुलिस, मिले खास साक्ष्य

लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। मोहनलालगंज क्षेत्र के बलसिंह खेड़ा में द¨रदगी का शिकार हुई युवती के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस घटना की तह तक पहुंच गई है। पुलिस का दावा है कि पर्याप्त साक्ष्य मिल गए हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक परिचित समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपियों के पकड़ में न आने से पुलिस एहतियात बरत रही है।

मामले की मॉनीट¨रग कर रहीं महिला सेल प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, इसलिए हम विश्वास से कह रहे हैं कि शीघ्र राजफाश होगा। मृतका की शिनाख्त हो गई है। क्राइम सीन का अवलोकन करने के बाद ऐसा लग रहा है कि घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल थे। मृतका के शरीर पर 12 जगह घाव हैं। उसे बहुत ही बेरहमी से मारा गया है। कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम में मृत्यु का समय एक दिन पहले का बताया गया है। छह डॉक्टरों के पैनल ने वीडियो रिकार्डिग के बीच पोस्टमार्टम किया। सुतापा सान्याल ने कहा कि महिला की अभी अंत्येष्टि नहीं की जाएगी। शव को सुरक्षित रखा जाएगा।

नौकरी करती थी पीड़ित महिला

जिस 36 वर्षीय महिला की द¨रदगी के साथ हत्या की गई, वह रायबरेली रोड स्थित कॉलोनी की निवासी थी। मूलरूप से देवरिया की रहने वाली महिला के पति का स्वर्गवास हो चुका था और वह राजधानी के एक अस्पताल में काम करके अपनी बेटी व बेटे का पालन-पोषण कर रही थी। महिला बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक परिचित का फोन आने के बाद बेटी से अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस फिलहाल इसे विश्वासघात और बदले की भावना से की गई हत्या मान रही है।

पढ़ें: दिल्ली गैंगरेप:..और न्याय की चौखट से लौट आती है पीड़िता की मां

पढ़ें: बदायूं कांड: कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम का फैसला

chat bot
आपका साथी