अब नत्‍थूलाल जैसी नहीं, कहिए मूछें हों तो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जैसी

गनस्लिंगर स्टाइल में बनीं विंग कमांडर की मूछें उनके चेहरे के रौब को और बढ़ाती हैं। युवाओं में उनकी जैसी मूछें रखने का ट्रेंड शुरू हो गया है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 12:44 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 12:54 PM (IST)
अब नत्‍थूलाल जैसी नहीं, कहिए मूछें हों तो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जैसी
अब नत्‍थूलाल जैसी नहीं, कहिए मूछें हों तो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जैसी

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। हमारे नायक वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है। अभिनंदन की बहादुरी जहां तन मन में जोश भर रही है। वहीं उनकी मूंछों का स्टाइल भी युवाओं को कायल कर रहा है। गनस्लिंगर स्टाइल में बनीं विंग कमांडर की मूंछें उनके चेहरे के रौब को और बढ़ाती हैं। युवाओं में उनकी जैसी मूंछें रखने का ट्रेंड शुरू हो गया है। जिन युवाओं ने अभिनंदन स्टाइल मूंछें बनवा ली हैं वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं। हमारे बीच इससे पहले भी कई नायक आए जिनसे प्रेरित होकर लोगों ने उनकी तरह दिखने की कोशिश की। पेश है एक नजर:

ट्विटर पर आई बाढ़
ट्विटर पर अभिनंदन की मूंछें वायरल होने के बाद देश भर के पुरुष मोटी गनस्लिंगर मूंछों के साथ अपनी तस्वीरें और पोस्ट साझा कर रहे हैं। ट्विटर यूजर रौनक जालान ने कहा कि अभिनंदन की मूंछें पूरे देश में अगला सेंसेशन बनने वाली हैं। इस बात को हल्के में न लें, क्या पता नाई आपसे पूछ बैठे, अभिनंदन कट चाहिए? यहीं नहीं, डेयरी उत्पादों की कंपनी अमूल ने अपने तरीके से सम्मान दिखाया है। अमूल ने मूंछ नहीं तो कुछ नहीं शीर्षक से एक वीडियो साझा किया। तमिल लोग लंबे समय से ऐसी मूंछें रखते आ रहे हैं। अभिनंदन भी तमिलनाडु से हैं।

इनकी स्टाइल की भी रही है दीवानगी
सलमान खान : सलमान खान बॉलीवुड में एक स्टाइल आइकन रहे हैं और इनके हेयर स्टाइल भी खूब पसंद किये जाते रहे हैं। फिल्म तेरे नाम में बीच से मांग वाला हेअरकट इतना मशहूर हुआ था कि उस दौरान हर युवा इसी हेयर कट को अपनाना चाहता था।

महेंद्र सिंह धौनी : भारत को दूसरा विश्व कप जिताने वाले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की अपने करियर के आगाज के दौरान लंबी- लंबी जुल्फों वाली हेयर स्टाइल इतनी फेमस थी कि पाकिस्तान दौरे पर उस वक्त के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ तक ने उसकी तारीफ की थी।

आमिर खान : आमिर की छवि हमेशा से एक चॉकलेटी बॉय वाली रही पर फिल्म गजनी में उनका रफ एंड टफ लुक बेहद सुर्खियां में रहा। खासकर इस फिल्म में उनका गजनी कट लोगों को खूब पसंद आया और लोगों ने इस हेयर स्टाइल को फैशन बना दिया था।

चैपलिन की पहचान थीं उनकी छोटी मूंछें
मूंछों की जब बात होती है तो हमारे मन में सबसे पहला ख्याल आता है कॉमेडियन चार्ली चैपलिन का, जिन्होंने हमें अपनी हरकतों से खूब हंसाया। चार्ली चैपलिन अपने टाइम के सबसे बड़े साइलेंट कॉमेडियन थे। छोटी मूंछों को रखने का प्रचलन उन्होंने ही शुरू किया था। फिल्म अभिनेता राज कपूर भी कुछ हद तक इन्हीं की तरह मूंछें रखते थे।

विश्व दाढ़ी और मूंछ प्रतियोगिता
पुरुषों के रुआब की प्रतीक मूंछों के प्रेमी दुनिया भर में है। दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ मूंछ और दाढ़ी के चयन की एक विश्व प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता विश्व दाढ़ी और मूंछ एसोसिएशन (डब्ल्यूबीएमए) द्वारा हर दो साल में आयोजित कराई जाती है। जिसमें पुरुष स्टाइलिश दाढ़ी और मूंछ का प्रदर्शन करते हैं। प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा देशों से सैंकड़ों की तादाद में प्रतियोगी हिस्सा लेने को जुटते हैं। हिस्सा लेने आए लोगों की अजीबो-गरीब दाढ़ी-मूंछ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी