सुलझा लेंगे वन रैंक वन पेंशन का मसला : पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि वन रैंक वन पेंशन पर जो भी थोड़ी बहुत अड़चन है, वह जल्द ही दूर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सैनिकों के साथ मिल बैठ कर इस मसले को सुलझा लिया जाएगा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 02:11 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 02:18 AM (IST)
सुलझा लेंगे वन रैंक वन पेंशन का मसला : पर्रिकर

देहरादून। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि वन रैंक वन पेंशन पर जो भी थोड़ी बहुत अड़चन है, वह जल्द ही दूर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सैनिकों के साथ मिल बैठ कर इस मसले को सुलझा लिया जाएगा।

ओआरओपी पर 2006 से 2012 के बीच जो भी विसंगतियां हैं, उसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार विधिक राय लेकर जानकारी देने को कहा गया है।

सोमवार को देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में शौर्य संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि ओआरओपी को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। इसके निस्तारण के लिए सरकार अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रही है। उनके मुताबिक सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद ओआरओपी के बारे में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस वेतन आयोग की जो भी संस्तुतियां होंगी, वे ओआरओपी में अपने आप ही लागू हो जाएंगी।

पढ़े : राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान से पलटे पर्रिकर, बोले- हल्के में दिया बयान

chat bot
आपका साथी