जल्द शुरू होगी सरस्वती नदी की खोज

राजस्थान में बहने वाली सरस्वती नदी की खोज के लिए भेजी गई योजना को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब इस योजना पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। इस योजना पर करीब 68 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 09:11 PM (IST)
जल्द शुरू होगी सरस्वती नदी की खोज

नई दुनिया ब्यूरो, जयपुर। राजस्थान में बहने वाली सरस्वती नदी की खोज के लिए भेजी गई योजना को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब इस योजना पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। इस योजना पर करीब 68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य के पश्चिमी हिस्से में सरस्वती नदी के होने की बात कही जा रही है। पूर्व में किए गए अध्ययनों में इसकी पुष्ट भी हुई है। इसी आधार पर राजस्थान के जल संसाधन विभाग ने इस नदी की खोज के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी थी। इसके तहत राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाडमेर जिलों में करीब 543.36 किलोमीटर के क्षेत्र में लुप्त सरस्वती तथा सहायक नदियों की खोज की जाएगी। इसके लिए चार साल का समय तय किया गया है।

आदिबद्री से पेहवा तक गुलजार होगी सरस्वती नदी

chat bot
आपका साथी