महाराष्ट्र सरकार के इस मंत्री को अभिनेत्री के नाम से आ रहे हैं सैंकड़ो फोन कॉल

किसी हैकर ने अभिनेत्री रिंकु के वेबासाइट पर सुभाष देसाई का नंबर डाल दिया है जिसके बाद रिंकु के फैन उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Tue, 10 May 2016 04:25 AM (IST) Updated:Tue, 10 May 2016 07:23 AM (IST)
महाराष्ट्र सरकार के इस मंत्री को अभिनेत्री के नाम से आ रहे हैं सैंकड़ो फोन कॉल

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में उद्योग मंत्री और शिवसेना के नेता सुभाष देसाई इन दिनों अपने फोन से बहुत परेशान है और उन्हें अपना फोन स्विच ऑफ रखना पड़ रहा है। दरअसल किसी ने सुभाष देसाई का मोबाइल नंबर महाराष्ट्र की मशहूर अभिनेत्री रिंकूू राजगुरू के नाम से इंटरनेट पर डाल दिया है जिसके बाद सुभाष देसाई के मोबाइल पर कॉल की जैसे बाढ़ आ गई है।

देसाई के मुताबिक किसी हैकर ने अभिनेत्री रिंकु के वेबासाइट पर उनका नंबर डाल दिया है जिसके बाद रिंकु के फैन उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि रिंकु राजगुरू सोलापुर जिले के अकलुज इलाके से है और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली मराठी फिल्म सैरत के लिए जूरी की तरफ से काफी तारीफ मिली है।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक फिल्म सैरत को नागराज मंजूले ने निर्देशित किया है और ये फिल्म अबतक 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और अब ये फिल्म मराठी फिल्म जगत की सबसे सफल फिल्म बनने की तरफ आगे बढ़ रही है।

पढ़ें- भंसाली 'मॉर्डन पद्मावती' पर बना रहे फिल्म, अगले साल होगी रिलीज

chat bot
आपका साथी