फर्जी खबरों पर रोक के लिए रिलायंस जियो की मदद ले रहा वाट्सएप

भारतीय टेलीकाम ऑपरेटर ने एक सप्ताह पहले अपने लाखों ग्राहकों के लिए मैसेजिंग सर्विस शुरू की है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:24 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:24 AM (IST)
फर्जी खबरों पर रोक के लिए रिलायंस जियो की मदद ले रहा वाट्सएप
फर्जी खबरों पर रोक के लिए रिलायंस जियो की मदद ले रहा वाट्सएप
मुंबई, रायटर। फेसबुक का वाट्सएप रिलायंस जियो के साथ मिलकर फर्जी खबरों के बारे में जागरुकता फैलाने पर काम कर रहा है। भारतीय टेलीकाम ऑपरेटर ने एक सप्ताह पहले अपने लाखों ग्राहकों के लिए मैसेजिंग सर्विस शुरू की है। उसके लाखों ग्राहक इंटरनेट से लैस फोन का इस्तेमाल करते हैं।

जियो ने इसी महीने 2.5 करोड़ से ज्यादा जियोफोन ग्राहकों को वाट्सएप एक्सेस दिया है। इनमें से कई पहली बार इंटरनेट यूजर बने हैं। यह एक्सेस ऐसे समय में दिया गया है जब मैसेजिंग सर्विस अपने प्लेटफार्म पर फर्जी और भड़काऊ टेक्स्ट और वीडियो प्रसारित होने से जूझ रहा है।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले वर्ष जियोफोन लांच किया था। इंटरनेट से लैस उपकरण 1500 रुपये जमा कराने वालों को मुहैया कराया गया है। यह राशि वापसी योग्य है। शुरू में इस उपकरण पर वाट्सएप इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। इसके अलावा कई लोकप्रिय स्मार्टफोन फीचर नहीं थे। 

chat bot
आपका साथी