Weather Update: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिमी दिल्ली उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई अलग-अलग हिस्सों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में आज दिन में गरज के साथ बारिश होगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 08:02 PM (IST)
Weather Update: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी (फोटो जागरण)

नई दिल्ली, एजेंसी। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पश्चिमी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई अलग-अलग हिस्सों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में आज दिन में गरज के साथ बारिश होगी।मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में बारिश सोमवार से काफी कम होने की उम्मीद है। कम से कम 5 दिनों के लिए फिर से कमजोर मानसून की स्थिति की उम्मीद किया जा रहा हैं। इस दौरान पश्चिमी तट या उत्तर पश्चिम भारत में भारी वर्षा की उम्मीद नहीं है, लेकिन पूर्वी राज्यों विशेष रूप से पूर्वोत्तर में वर्षा होगी। यह मुख्य रूप से हिमालय की तलहटी के ऊपर मानसून ट्रफ के उत्तर की ओर खिसकने के कारण होगा। यही कारण होगा कि मैदानी इलाके काफी हद तक शुष्क रहेंगे।

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, बिहार के बाकी हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ और कानपुर में 25 अगस्त तक मौसम के बने रहने का आसार है। मेरठ मौसम विभाग के अनुसार बिजली चमकने के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही प्रयागराज में भी 25 अगस्त तक आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे। जिनके छलते दिन में एक या दो बार बौछार के साथ वर्षा हो सकती है। इसके अलावा गोरखपुर में तो 26 अगस्त तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर में 23 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने वहां के लोगों से बारिश के समय घर से नहीं निकलने की सलाह दी है। वहीं वाराणसी में दिनभर काले बादल आसमान में मंडराते रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार दिन में एक या दो बार बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर एवं दरभंगा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तर बिहार में बारिश के दौरान वज्रपात की आशंका भी जताई गई है और लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी