गोवा के मंत्री बोले, गाय के खिलाफ अपमान सहन नहीं किया जाएगा

गोवा के लोक निर्माण विभाग मंत्री सुदीन धवलीकर ने कहा है कि गाय की पूजा की जाती है और राज्य में कोई अप्रिय घटना होती है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 05:16 PM (IST)
गोवा के मंत्री बोले, गाय के खिलाफ अपमान सहन नहीं किया जाएगा
गोवा के मंत्री बोले, गाय के खिलाफ अपमान सहन नहीं किया जाएगा

पणजी, आईएएनएस। गोवा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि गाय हमारी माता और उनके खिलाफ किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के मंत्री सुदीन धवलीकर ने कहा कि हम गाय माता की पूजा करते हैं और अगर गोवा के अंदर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो हम अपनी आवाज उठाएंगे।

आपको बता दें कि ये वही मंत्री हैं जिन्होंने गोवा में विदेशी पर्यटकों के बीच पर बिकनी पहनने पर आपत्ति जताई थी। धवलीकर ने कहा था कि यदि वे (विदेशी पर्यटक) समुद्र तटों पर बिकिनी पहनकर आते हैं तो मैं इसके खिलाफ हूं। मैं इस मामले को मुख्यमंत्री के पास ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि उनकी संस्कृति बिकिनी पहनने के खिलाफ है।

पिछले साल अगस्त में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के मंत्री सुदीन धवलीकर ने बिकिनी को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता इस पर रोक लगाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: प्याज न बिकने से नाराज किसानों ने इंदौर-भोपाल हाईवे किया जाम

यह भी पढ़ें: हर बार नाम बदलकर महिलाओं को देता था धोखा

chat bot
आपका साथी