संविधान का सम्मान करते हैं अन्यथा काट सकते हैं लाखों सिरः बाबा रामदेव

भारत माता की जय पर छिड़ी जंग में देवेंद्र फड़नवीस और उमर अब्दुल्ला के बाद अब योग गुरू बाबा रामदेव ने चौंका देने वाला बयान दिया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sun, 03 Apr 2016 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 04 Apr 2016 11:38 AM (IST)
संविधान का सम्मान करते हैं अन्यथा काट सकते हैं लाखों सिरः बाबा रामदेव

नई दिल्ली। भारत माता की जय को लेकर छिड़ी जंग में अब योग गुरु बाबा रामदेव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई यह कहता है कि मेरा सिर कलम कर दो फिर भी 'भारत माता की जय' नहीं बोलेंगे तो, मैं यह कहना चाहता हूं कि हम कानून और संविधान का सम्मान करते हैं अन्यथा हम लाखों सिर काट कर सकते हैं।'

इससे पहले 'भारत माता की जय' नारे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के विवादित बयान के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान आया था। उमर ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी गठबंधन की सरकार शपथ लेने के बाद 'भारत माता की जय' नारे का जाप करेगी। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यह बयान दिया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई में एक समारोह में कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम भारत माता की जय नहीं कहेंगे। तो क्या, पाकिस्तान की जय या चीन की जय कहेंगे? महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है उन्हें उन लोगों से दिक्कत है जो लोग यह कहते हैं कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि आखिर शांत रहने की भी एक हद होती है।

महाराष्ट्र के सीएम ने सांसद असदुद्दीन औवेसी का नाम लिए बिना साफतौर पर कहा कि जो लोग इस तरह की बातें करते हैं उनकी मंशा किसी भी तरह से साफ नहीं हो सकती है। ऐसे लोग देश और समाज को बांटना चाहते हैं और देश के अंदर लोगों के बीच एकता की भावना को खत्म कर देना चाहते हैं। आखिर इसको कब तक सहा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर आप इस देश में रहना चाहते हैं तो आपको भारत माता की जय कहना होगा, अन्यथा आपको इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। फणनवीस ने कहा कि मुंबई की एक मजार में सैकड़ों मुसलमानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि भारत के टुकड़े होंगे वो सफल नहीं हो पाएंगे। वहीं 'भारत माता की जय' के नारे को लेकर जारी किए गए फतवे पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने कहा है कि फतवा जारी करने की कोई जरूरत नहीं थी, हम इसकी निंदा करते हैं। 'भारत माता की जय' के मुद्दे पर भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि अगर आपके मजहब में दिक्कत है भारत माता की जय बोलने में, तो जय भारत बोलें, जय हिंद बोलें।

यह भी पढ़ेंः आशा है शपथ ग्रहण के बाद भाजपा-पीडीपी सदस्य करेंगे भारत माता की जय का जापः उमर

chat bot
आपका साथी