कर्नाटक में सूखे से हाहाकार, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं लोग

देश के कई राज्य इस समय सूखे की भयंकर स्थिति से गुजर रहे हैं। सूखे के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, बुंदेलखंड और कर्नाटक जैसे राज्यों की जनता का हाल बेहाल है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 08 Apr 2016 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 08 Apr 2016 06:12 PM (IST)
कर्नाटक में सूखे से हाहाकार, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं लोग

बेंगलुरु। देश के कई राज्य इस समय सूखे की भयंकर स्थिति से गुजर रहे हैं। सूखे के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, बुंदेलखंड और कर्नाटक जैसे राज्यों की जनता का हाल बेहाल है। कई जिलों में कृषि के लिए तो क्या पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है।

कर्नाटक का तुमकुर जिला भी पानी की भयंकर कमी से जूझ रहा है। यहां लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। वहीं चरवाहों को अपने पशुओं के लिए पानी और चारे के लिए 10-10 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। तुमकुर वैसे तो अर्क और नारियल के पैदावार के लिए जाना जाता है लेकिन सूखे के चलते यहां किसानों की हालत काफी खराब है।

आइपीएल के पहले मैच पर हाईकोर्ट ने नहीं लगाई रोक, तय स्थान पर होगा मैच

chat bot
आपका साथी