एडवेंचर मेले में हवाई योद्धाओं ने दिखाई ताकत

भारतीय वायुसेना के हवाई योद्धाओं ने मंगलवार को अपनी ताकत दिखाकर जम्मूवासियों के देशप्रेम के जज्बे को बुलंद कर दिया।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Wed, 23 Mar 2016 03:29 AM (IST) Updated:Wed, 23 Mar 2016 05:47 AM (IST)
एडवेंचर मेले में हवाई योद्धाओं ने दिखाई ताकत

जम्मू। देश की सरहदों की निगहबान भारतीय वायुसेना के हवाई योद्धाओं ने मंगलवार को अपनी ताकत दिखाकर जम्मूवासियों के देशप्रेम के जज्बे को बुलंद कर दिया। देश, विदेश में अपने जौहर दिखाने वाली वायुसेना की आकाश गंगा टीम ने राज्य में अपने पहले प्रदर्शन के दौरान साबित कर दिया कि वायुसेना के छाताधारी सैनिक देश के दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए चंद मिनटों में कहीं भी पहुंच सकते हैं। वहीं, देश-विदेश में वायुसेना का नाम रोशन करने वाले वायुसेना के एयर वारियर आर्केस्ट्रा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

जम्मू के एमए स्टेडियम में लगाए गए एडवेंचर मेले में आर्केस्ट्रा ने एमेजान, भारत की वायुसेना, अमेरिकन पेट्रोल जैसी धुनें बजाकर देशभक्ति का जज्बा मजबूत करने के साथ वंदे मातरम जैसी धुनें भी सुनाई। वायुसेना के प्रसिद्ध गायक टी थापा ने अग्निपथ के गीत "मर जाउं या जी लूं जरा...." भी गाए। मेले का आयोजन वायुसेना के एडवेंचर सेल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान की टास्क फोर्स के सहयोग से किया था। इसमें छात्राओं को वायुसेना में भर्ती होने की प्रेरणा देने के लिए बड़े-बड़े बैनर लगाए गए थे।

महिलाओं के लिए खोले जाएं देश के सभी मंदिर: फारुख अब्दुल्लाह

chat bot
आपका साथी