सांसद करते रह गए इंतजार, उड़ गया विमान

मुंबई में लोकसभा सदस्य राजू शेट़टी लांज में विमान का इंतजार कर रहे और विमान ने उडान भर ली।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Wed, 14 Jun 2017 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jun 2017 07:28 PM (IST)
सांसद करते रह गए इंतजार, उड़ गया विमान
सांसद करते रह गए इंतजार, उड़ गया विमान

सांसद करते रह गए इंतजार, उड़ गया विमान

मुंबई, प्रेट्र : लोकसभा सदस्य राजू शेट़टी बोर्डिंग पास के साथ लांज में इंतजार करते रह गए और विमान उडान भर गया। यह वाकया उनके साथ मुंबई एयरपोर्ट पर तब पेश आया, जब वह दिल्ली के लिए फ़लाइट पकडने पहुंचे थे।   

भाजपा के सहयोगी दल स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता शेट्टी ने कहा कि सुबह की उड़ान के लिए वह हवाई अड्डे के टी2 पर पहुंच गए थे। बोर्डिंग पास के साथ वह लांज में उड़ान का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें महसूस हुआ कि विमान का दरवाजा बंद हो गया है। जब उन्होंने इस बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि विमान उड़ान भर चुका है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जेट एयरवेज को पता था कि उन्हें यात्रा करनी है। जनप्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें किसी ने नहीं बताया कि विमान का दरवाजा बंद हो रहा है। शेट्टी ने कहा कि अगली उड़ान के लिए टिकट के बारे में पूछे जाने पर एयरलाइन ने रुखा जवाब दिया। यही नहीं अगली उड़ान के लिए 2000 रुपये अतिरिक्त भी देने पड़े। सांसद ने कहा कि वह नागरिक उड्डन मंत्रालय के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे।

यह भी पढें: कोच्चि मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, नहीं दिखेंगे मेट्रो मैन श्रीधरन

chat bot
आपका साथी