डायबिटीज से बचाएगा विटामिन डी

नए शोध में विटामिन डी को टाइप-1 डायबिटीज से बचाव के कारक के तौर पर पाया गया है। यह इम्यून सिस्टम और ऑटोइम्यूनिटी को नियंत्रित करता है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 10:59 AM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 10:59 AM (IST)
डायबिटीज से बचाएगा विटामिन डी
डायबिटीज से बचाएगा विटामिन डी

नई दिल्ली (जेएनएन)। बचपन के दौरान विटामिन डी की ज्यादा खुराक पाने वाले बच्चे भविष्य में कई तरह की गंभीर दिक्कतों से बच सकते हैं। नए शोध का दावा है कि विटामिन डी के उच्च स्तर से आइलेट ऑटोइम्यून के साथ ही टाइप-1 डायबिटीज के खतरे से भी बचाव हो सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, टाइप-1 डायबिटीज ऑटोइम्यून रोग है। यह बीमारी पैंक्रियाज (अग्न्याशय) में इंसुलिन उत्पन्न करने वाली बीटा सेल्स को शरीर की ही प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) द्वारानष्ट किए जाने की वजह से होती है।  

नए शोध में विटामिन डी को टाइप-1 डायबिटीज से बचाव के कारक के तौर पर पाया गया है। यह इम्यून सिस्टम और ऑटोइम्यूनिटी को नियंत्रित करता है। अमेरिका की कोलराडो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जिल नोरिस ने कहा, सालों से वैज्ञानिकों में इस बात पर मतभेद रहा कि क्या विटामिन डी आइलेट ऑटोइम्यून और टाइप-1 डायबिटीज के बढ़ते खतरे को कम कर सकता है? 

यह भी पढ़ें: गुड मार्निंग संदेश ने पहुंचाया जेल

chat bot
आपका साथी