सोनीपत में ग्रामीणाें ने स्कूल में ताला लगाया

सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गांव गढ़ी उजाले खां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 01 May 2015 10:59 AM (IST) Updated:Fri, 01 May 2015 11:26 AM (IST)
सोनीपत में ग्रामीणाें ने स्कूल में ताला लगाया

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गांव गढ़ी उजाले खां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है और यहां पढ़ाई नहीं होती। इससे तंग आकर उन्होंने स्कूल में ताला जड़ा है।

ग्रामीण यहीं नहीं रूके और उन्होंने गोहाना-खानपुर मार्ग पर सड़क के बीच में बैठ गए तथा स्कूल में नये शिक्षक पदस्थापित करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि स्टाफ पूरा न होने के कारण बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणें का कहना है कि उन्होंने यह कदम ऐसे ही नहीं उठाया उन्होंने पहले शिक्षा विभाग को इस बात की सूचना दी कि यहां स्कूल में शिक्षकों की कमी है। शिक्षा विभाग को बार-बार लिखे जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने के बाद उन्होंने स्कूल पर ताला लगा दिया।

पढ़ें - दिल्ली में छात्रों ने टीचर को चीटिंग कराते पकड़वाया

पढ़ें - बिहार से पीछे नहीं दिल्ली, स्कूल की बाउंड्री कूदकर भाग जाते हैं छात्र

chat bot
आपका साथी