VIDEO: जान हथेली पर रख कर ऐसे नदी को पार करते हैं देवास जिले के ग्रामीण, देखें

मध्‍य प्रदेश के देवास जिले में सोनकच्छ तहसील में ग्रामीणों को एक नदी को पार करने के लिए जान जोखिम में डाल कर पार करना पड़ता है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 07:49 PM (IST)
VIDEO: जान हथेली पर रख कर ऐसे नदी को पार करते हैं देवास जिले के ग्रामीण, देखें
VIDEO: जान हथेली पर रख कर ऐसे नदी को पार करते हैं देवास जिले के ग्रामीण, देखें

देवास (मध्‍यप्रदेश), एएनआइ। मध्‍य प्रदेश के देवास जिले में सोनकच्छ तहसील में ग्रामीणों को एक नदी को पार करने के लिए जान जोखिम में डाल कर पार करना पड़ता है। यहां नदी को पार करने के लिए पुल के नहीं होने के कारण ग्रामीणों को यह परेशानी होती है।

ग्रामीणों ने नदी के आरपार बंधी दो रस्सियों की मदद से खुद को संतुलित करना पड़ता है और नदी को पार करना पड़ता है। इस नदी को पार को करना किसी सर्कस में संतुलन साधने के जैसा है। कई बार ऐसा होता है कि जो शख्‍स इस संतुलन को नहीं साध पाता है, वह नदी में गिर जाता है।

देखें वीडियो-  

#WATCH: Villagers in Sonkach Tehsheel of Dewas risk their lives to cross a river in the area. The villagers balance themselves with the help of two ropes tied across the river. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/wztJDRb2M5

— ANI (@ANI) July 14, 2019
chat bot
आपका साथी