सीमा पर जारी तनाव से दहशत में ग्रामीण

जम्मू। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव एवं सीमा पर लगातार हो गोलाबारी से ग्रामीण दहशत में हैं। एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर का उल्लंघन एवं युद्ध की तैयारियों के बीच सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना कर पड़ रहा हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jan 2013 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2013 06:56 PM (IST)
सीमा पर जारी तनाव से दहशत में ग्रामीण

जम्मू। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव एवं सीमा पर लगातार हो गोलाबारी से ग्रामीण दहशत में हैं। एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर का उल्लंघन एवं युद्ध की तैयारियों के बीच सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना कर पड़ रहा हैं।

सीमा से सटे इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में अध्यापक मंगत राम ने बताया कि निरंतर जारी गोलाबारी से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने से इलाके के लोग भयभीत हैं। मंगल राम ने बताया कि उनका स्कूल सीमा से सटे हुए इलाके में स्थित हैं इस वजह से वह सरकार से आग्रह करते है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत कर शांति प्रक्रिया को फिर से बहाल करने का प्रयास किया जाना चाहिए। ताकि यहां जनजीवन सामान्य हो सकें।

इसी तरह सरया गांव के पूर्व प्रधान राम प्रसाद ने कहा कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव को देखते हुए अब उन्हें अपनी जिंदगी को बचाने की खातिर यहां से पलायन करने के लिए कहा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि सेना की ओर से सारी सुविधाएं मुहैया कराये जाने का आश्वासन दिया जा रहा हैं बावजूद इसके उन्हें मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पार से हो रही लगातार गोलाबारी से इलाके के लोग दहशत में हैं। राम प्रसाद ने कहा कि 2001 से लगातार सीमा से सटे इलाके के ग्रामीणों को अपना बोरिया-बिस्तर बांध कर पलायन के लिए कहा जा रहा है लेकिन वे अब तक स्थायी रूप से कहीं बसने में असमर्थ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग लोन लेकर अपने लिए स्थायी आवास का निर्माण करना चाहते थे वे अब पलायन के लिए बोरिया-बिस्तरा बांधने में जुट गए हैं।

इसी तरह सीमा से सटे इलाके में रहने वाले एक ग्रामीण पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि मंगलवार की रात भी पुंछ इलाके में सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच दो घंटे से अधिक गोलाबारी हुई है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर इस गोलाबारी के दौरान किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सेना के दो जवानों का सिर काट दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी