वेंकैया ने जारी की स्‍मार्ट सिटी के नामों की तीसरी लिस्‍ट, महाराष्ट्र के पांच शहर शामिल

इसमें महाराष्ट्र के पांच शहर, तमिलनाडु और कर्नाटक के चार-चार शहर, यूपी के तीन शहर, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के दो-दो शहर समेत 12 राज्यों के 27 शहरों को शामिल किया गया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 20 Sep 2016 10:07 AM (IST) Updated:Tue, 20 Sep 2016 05:46 PM (IST)
वेंकैया ने जारी की स्‍मार्ट सिटी के नामों की तीसरी लिस्‍ट, महाराष्ट्र के पांच शहर शामिल

नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मार्ट सिटी के नामों की लिस्ट जारी कर दी है।। इसमें महाराष्ट्र के पांच शहर, तमिलनाडु और कर्नाटक के चार-चार शहर, यूपी के तीन शहर, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के दो-दो शहर समेत 12 राज्यों के 27 शहरों को शामिल किया गया है। स्मार्ट शहरों की इस तीसरी लिस्ट के लिए 63 शहरों के नामिनेशन किया था जिनमें 27 शहरों का चुनाव किया गया है

वेंकैया नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तरह इस वित्त वर्ष 60 शहरों को शामिल किया जाएगा। जिसके तरह 1,44,742 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है। बता दें कि सरकार पहले ही 13 शहरों के नामों की घोषणा जनवरी में कर चुकी है। स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किए गए शहरों को केंद्र की ओर से पहले वर्ष 200 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद अगले तीन वर्ष तक 100 करोड़ रुपए देने की योजना है।

खबर यह भी थी कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जगह मिलेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं

स्मार्ट सिटी में शामिल 27 शहरों के नाम

इस योजना के तहत प्रथम वर्ष के लिए केंद्रीय सहायता के तौर पर 200 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे और इसके बाद लगातार तीन वित्त वर्ष के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी मतलब, 'मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया'

भारतीय शहरों में है गरीबी को पचाने की ताकत : पीएम मोदी

chat bot
आपका साथी