यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे मेघालय के राज्यपाल ने इस्तीफा दिया

यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 26 Jan 2017 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 09:44 AM (IST)
यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे मेघालय के राज्यपाल ने इस्तीफा दिया
यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे मेघालय के राज्यपाल ने इस्तीफा दिया

शिलांग, प्रेट्र। मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महिला से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में चौतरफा घिरने के बाद राज्यपाल ने ये फैसला लिया है। देश में अपनी तरह का संभवत: यह पहला मामला है, जब राजभवन के कर्मचारियों ने ही सूबे के राज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

इससे पहले मेघालय में राजभवन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर राज्यपाल को तत्काल हटाने की मांग की थी। कर्मचारियों ने उन पर राजभवन की मर्यादा से समझौता करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में फरार मेघालय के विधायक गिरफ्तार

राजभवन के 98 कर्मचारियों ने अपने हस्ताक्षर वाले पत्र में लिखा, 'हम प्रधानमंत्री से उम्मीद करते हैं कि वह मेघालय के राज्यपाल को तत्काल प्रभाव से हटाएं और राजभवन की गरिमा सुनिश्चित करें। राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने राजभवन की गरिमा गिरा दी है।'

पत्र की प्रति पीएमओ, राष्ट्रपति भवन, गृह मंत्रालय और राज्य के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को भेजी गई है। कर्मचारियों ने राज्यपाल द्वारा राजभवन की सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया है। 11 बिंदुओं वाले इस पत्र में राज्यपाल पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लोकायुक्त रिपोर्ट की अनदेखी से भ्रष्टाचार को बढ़ावा


chat bot
आपका साथी