अमेरिका में होगी USISCEP की मंत्रिस्तरीय वार्ता, हरदीप सिंह पुरी करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

भारत-अमेरिका स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (USISCEP) की मंत्रिस्तरीय वार्ता शुक्रवार को अमेरिका में होगी। दोनों देशों के बीच यह वार्ता छह से 11 अक्टूबर तक चलेगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस दौरान अधिकारियों और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

By AgencyEdited By: Publish:Wed, 05 Oct 2022 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Oct 2022 04:09 PM (IST)
अमेरिका में होगी USISCEP की मंत्रिस्तरीय वार्ता, हरदीप सिंह पुरी करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
हरदीप सिंह पुरी लेंगे USISCEP की मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग। (फोटो-एएनआइ)

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत-अमेरिका स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (USISCEP) की मंत्रिस्तरीय वार्ता शुक्रवार को अमेरिका में होगी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच यह वार्ता छह से 11 अक्टूबर तक चलेगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस दौरान अधिकारियों और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। वाशिंगटन डीसी में सात अक्टूबर को हरदीप सिंह पुरी अमेरिका के ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम के साथ USISCEP की सह अध्यक्षता भी (Co-Chair) करेंगे।

USISCEP को 2021 में किया गया था लांच

मालूम हो कि अप्रैल 2021 में आयोजित जलवायु पर नेताओं के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएस-इंडिया क्लाइमेट एंड क्लीन एनर्जी एजेंडा 2030 पार्टनरशिप के तहत संशोधित USISCEP को लांच किया था।

ऊर्जा सुरक्षा और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम

भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए लगातार साझेदारी की जा रही है। जिम्मेदार तेल और गैस स्तंभ (Responsible Oil and Gas Pillar), बिजली और ऊर्जा दक्षता स्तंभ (Power and Energy Efficiency Pillar), अक्षय ऊर्जा स्तंभ (Renewable Energy Pillar), सतत विकास स्तंभ (Sustainable Growth Pillar), और उभरते ईंधन एवं प्रौद्योगिकी (Emerging Fuels and technologies) इन पांच स्तंभों के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों का विस्तार किया जा रहा है।

हरदीप सिंह विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक, हरदीप सिंह जलवायु अनुकूल शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। इसके साथ ही वह वाशिंगटन डीसी में यूएसए इंडिया बिजनेस काउंसिल और ह्यूस्टन में यूएसए इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के सम्मेलनों में भाग लेंगे। ऊर्जा मंत्री इस दौरान अमेरिका स्थित ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे

यह भी पढ़ें- Donald Trump ने मार-ए-लागो मामले में सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, कहा- विशेष मास्टर से की जाए समीक्षा

यह भी पढ़ें- फ्लोरिडा के दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, तूफान से पीड़ित लोगों से करेंगे मुलाकात

chat bot
आपका साथी