सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन के आयात और निर्यात की इजाजत दी, महामारी से लड़ने में होगी बड़ी मदद

सरकार ने किसी मूल्य सीमा के बिना कोविड-19 वैक्सीन के आयात और निर्यात को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि सरकार ने यह आदेश वैक्‍सीन वितरण को भी ध्‍यान में रखते हुए दिया है। सरकार के इस कदम महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 06:44 PM (IST)
सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन के आयात और निर्यात की इजाजत दी, महामारी से लड़ने में होगी बड़ी मदद
सरकार ने किसी मूल्य सीमा के बिना कोविड-19 वैक्सीन के आयात और निर्यात को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सरकार ने किसी मूल्य सीमा के बिना कोविड-19 वैक्सीन के आयात और निर्यात को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि सरकार ने यह आदेश वैक्‍सीन वितरण को भी ध्‍यान में रखते हुए दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs, CBIC) ने जिन स्थानों पर एक्सप्रेस कार्गो प्रणली चालू है वहां कुरियर के जरिए कोविड-19 वैक्सीन के आयात निर्यात के लिए नियमन में छूट दी है।

मालूम हो कि वैक्सीन के आयात और निर्यात की इजाजत बिना किसी मूल्य सीमा के दी जाती है। सरकार की ओर से दी गई उक्‍त इजाजत भी इसी के तहत दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड यानी सीबीआईसी ने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अप्रत्याशित चुनौतियां खड़ी की हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन का कुशलता के साथ वितरण बेहद जरूरी है। माना जा रहा है कि उक्‍त आदेश इसी को ध्‍यान में रखते हुए दिया गया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs यानी CBIC) ने कहा कि वैक्सीन का भंडारण और परिवहन एक नियंत्रित तापमान में करना जरूरी होता है। यही नहीं इस प्रक्रिया में कई पक्ष शामिल होते हैं। ऐसे में वैक्सीन के तेजी से निकास और वितरण के लिए प्रभावशाली व्यवस्था जरूरी है। सीबीआईसी ने फील्ड कार्यालयों को लिखे पत्र में कहा है कि चूंकि कई हितधारक वैक्‍सीन की निकासी प्रक्रिया में शामिल होंगे ऐसे में प्रभावी समन्वय जरूरी होगा।

इस बीच भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ की 10 सदस्यीय विषय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन 'कोविशिल्ड' के आपातकालीन इस्‍तेमाल प्राधिकरण को मंजूरी दे दी है। इससे उम्‍मीद की जा रही है कि भारत में जल्‍द टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है। सनद रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने जल्‍द देश में कोई टीका आने की बात कही थी। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मानें तो दो वैक्सीन निर्माताओं ने मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर के यहां आवेदन दिया है।  

chat bot
आपका साथी