Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' के तहत वायु सेना में 24 जून और थल सेना में दिसंबर 2022 से होगी भर्ती, दो दिन में जारी होगी अधिसूचना

Agnipath Scheme सेना प्रमुख ने कहा कि अग्निपथ के तहत अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने के निर्णय से कई युवाओं को मिलेगा अवसर। जनरल पांडे ने कहा कि सेना को उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी।

By Mahen KhannaEdited By: Publish:Fri, 17 Jun 2022 12:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jun 2022 02:59 PM (IST)
Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' के तहत वायु सेना में 24 जून और थल सेना में दिसंबर 2022 से होगी भर्ती, दो दिन में जारी होगी अधिसूचना
Agnipath Scheme पर बोले वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी।

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को युवाओं से खास अपील की है। मनोज पांडे ने युवाओं से उपद्रव न करने और सेना में भर्ती की इस नई योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने साथ ही यह एलान किया पहला अग्निवीर दिसंबर 2022 तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जाएगा और अगले साल के मध्य तक हमारे परिचालन और गैर-परिचालन में तैनाती के लिए उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यह घोषणा की है कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। 

#WATCH | India Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari says, "Happy to announce that the upper age limit (for recruitment) has been revised to 23 years. This will benefit the youth. The recruitment process for Indian Air Force will begin from 24th June."#Agnipath pic.twitter.com/poZubwsdtJ— ANI (@ANI) June 17, 2022

जल्द पूरी प्रक्रिया की होगी घोषणा

जनरल पांडे ने आगे कहा कि भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की दो दिन के अंदर घोषणा की जाएगी। मनोज पांडे ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन पंजीकरण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेंगे। 

'अग्निवीर' के रूप में सेना में आने को कहा

थल सेनाध्यक्ष ने युवाओं से भारतीय सेना में 'अग्निवीर' के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। सेना प्रमुख ने एक बयान में कहा, "सरकार का फैसला 2022 के भर्ती प्रक्रिया के लिए भर्ती की प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 साल करने के लिए एकमुश्त छूट देने का निर्णय प्राप्त हुआ है।" "यह निर्णय हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो COVID-19 महामारी के बावजूद, भर्ती में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

जगह-जगह हो रहा विरोध

बता दें कि देश के कई राज्यों में 'अग्निपथ' योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। बिहार में तो प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों की कई बोगियों में आग तक लगा दी है। वहीं हरियाणा के पलवल में भी जबरदस्त हिंसा देखने को मिली है।

अग्निपथ योजना क्या है

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती की इस नई अग्निपथ योजना के तहत इस वर्ष 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है। यह भर्ती संविदा आधारित होगी, जो कि चार साल के लिए होगी। भर्ती किए गए युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। पहले अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच थी हालांकि कड़े विरोध के बाद सरकार ने इस साल इसकी अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी है। इसमें 30 से 40 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा तो वहीं भर्ती हुए 75 फीसद युवाओं को नौकरी छोड़नी पड़ेगी और 25 फीसदी को सेना में आगे मौका मिलेगा।

Agnipath Scheme Protest Updates LIVE: अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र हुआ प्रदर्शन, हिंसा के बीच वायु सेना प्रमुख ने किया बड़ा एलान; 24 जून से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

Koo App

I appeal to the students agitating in India to resolve their issues through dialogue. Let’s ensure that the national assets are not damaged and fellow citizens are not harmed. While government may conceive good policies and focus on their implementation as well as control, it is equally important to educate the general population on such policies. Lack of policy education foments misinformation and mistrust. #AgnipathScheme - Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@Gurudev) 17 June 2022

Koo App

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश की सेना एवं युवाओं के उत्थान हेतु ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण गत दो वर्षों में सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री जी ने "अग्निपथ योजना" की शुरुआत की। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अब "अग्निपथ योजना" के अंतर्गत युवाओं को राहत देने हेतु पहले वर्ष आयु सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का सराहनीय फैसला किया है। - Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) 17 June 2022

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई

chat bot
आपका साथी