हिंसा और पथराव करने वाले मुंडे के समर्थक नहीं: पंकजा

परली [महाराष्ट्र]। गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री का घेराव तथा हिंसा और आगजनी की उनकी बेटी पंकजा ने निंदा की है। पंकजा ने कहा कि हिंसा और पथराव करने वाले स्व. मुंडे के समर्थक हो ही नहीं सकते।

By Edited By: Publish:Wed, 04 Jun 2014 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jun 2014 07:12 PM (IST)
हिंसा और पथराव करने वाले मुंडे के समर्थक नहीं: पंकजा

परली [महाराष्ट्र]। गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री का घेराव तथा हिंसा और आगजनी की उनकी बेटी पंकजा ने निंदा की है। पंकजा ने कहा कि हिंसा और पथराव करने वाले स्व. मुंडे के समर्थक हो ही नहीं सकते।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआइ जांच की मांग की। इस बीच, मुंडे के समर्थकों ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री का घेराव करते हुए इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की।

मुंडे के अंतिम संस्कार में यहां पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा कि [पार्टी] कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

उद्धव की यह टिप्पणी आरपीआई [ए] नेता रामदास अठावले की सीबीआइ जांच की मांग के बाद आई है। आरपीआई मुंडे द्वारा महाराष्ट्र में बनाए गए महायुति गठबंधन में शामिल दलों में से एक है।

इससे पहले गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र का एक योद्धा चला गया। मुंडे बहुजन समाज और किसानों के नेता थे। दुखी उद्धव ने कहा, ये क्या हो गया, विश्वास नहीं हो रहा है।

पढ़े: पंचतत्व में विलीन हुए मुंडे

मुंडे परिवार के लिए बुरे दिन: शोभा डे

chat bot
आपका साथी