कमिश्‍नर ऑफिस के बाहर दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

गत दिनों शादी समारोह में वकीलों और अन्य लोगों के बीच हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। मामले में आज दो महिलाओं ने पुलिस कमिश्‍नर दफ्तर के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर दोनों को काबू किया और अस्पताल पहुंचाया।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 01:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 02:32 PM (IST)
कमिश्‍नर ऑफिस के बाहर दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

अमृतसर। गत दिनों शादी समारोह में वकीलों और अन्य लोगों के बीच हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। मामले में आज दो महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर दोनों को काबू किया और अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस घर में शादी हुई थी उस घर की बहू कृष्णा अचानक गाड़ी से उतरी और खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते उसने खुद को आग लगा दी। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसे बचा दिया और अस्पताल पहुंचाया, जबकि उसी के साथ आत्मदाह का प्रयास करने वाली उसकी नदद पूजा अपनी भाभी पर आग लगती देख बेहोश हो गई। उसे भी अस्पताल ले जाया गया।

परिजनों का आरोप है कि उनके घर में शादी थी। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर वकील अमित शर्मा विद्रोही साथियों सहित पहुंचे और लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। उल्टा विद्रोही ने उन्हीं के ऊपर मामला दर्ज करवा दिया। वहीं, विद्रोही का कहना था कि मारपीट दूसरे पक्ष ने की है। विद्रोही ने परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। मामले में वकीलों ने हड़ताल भी की थी। परिजनों का आरोप था कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा, इसलिए उन्होंने आत्मदाह का अल्टीमेटम दिया था। इसी मद्देनजर पुलिस कमिश्नर दफ्तर के समक्ष पहले से ही मीडिया कर्मी व पुलिस कर्मी जुटे हुए थे।

पढ़ें - रामनगर आत्मदाह कांड में झुलसे रोहित की मौत, भारी तनाव

पढ़ें - खराब रिजल्ट से आहत छात्रा ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर

chat bot
आपका साथी