वायु सेना की दो दिवसीय कमांडर्स कांफ्रेंस दिल्ली में शुरू

रक्षा मंत्री सीतारमण ने वायुसेना की इस बात के लिये सराहना की, कि हाल में वायुसेना ने गगनशक्ति वायुसैनिक अभ्यास में अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 07:54 AM (IST)
वायु सेना की दो दिवसीय कमांडर्स कांफ्रेंस दिल्ली में शुरू
वायु सेना की दो दिवसीय कमांडर्स कांफ्रेंस दिल्ली में शुरू
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दो दिनों तक चलने वाले वायुसेना के कमांडरों का सम्मेलन गुरूवार से दिल्ली में शुरू हुआ। इस सम्मेलन में वायुसेना के विभिन्न आला अधिकारी प्रशासनिक और अन्य मसलों पर गहन चर्चा करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री सीतारमण ने किया। अपने सम्बोधन में रक्षा मंत्री सीतारमण ने वायुसेना की इस बात के लिये सराहना की, कि हाल में वायुसेना ने गगनशक्ति वायुसैनिक अभ्यास में अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब तक के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास में तीनों सेनाओं ने असाधारण सामंजस्य का परिचय दिया। सम्मेलन को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर रक्षा
वायुसेना प्रमुख ने अपने सम्बोधन में रक्षा मंत्री को वायुसेना के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी और बताया कि पिछले अप्रैल माह में गगनशक्ति अभ्यास का किस तरह सफलतापूर्वक संचालन हुआ उन्होंने कहा कि विभिन्न पहलुओं से गगनशक्ति अभ्यास काफी फलदायक रहा। उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान किस तरह सैनिकों को एक रणक्षेत्र से दूसरे रणक्षेत्र में भेजा गया और शस्त्र प्रणालियों और शस्त्र मंचों को किस तरह न्यूनतम वक्त में रणक्षेत्र में तैनात किया जा सका। इस दौरान वायुसेना के विभिन्न महकमों और प्रणालियों की कार्यक्षमता की भी परीक्षा हो गई। रक्षा मंत्री ने कहा कि गगनशक्ति वायुसेना के लिये एक लैंडमार्क अभ्यास कहा जा सकता है।
chat bot
आपका साथी