महाराष्ट्र में चोरी के आरोप में दो बच्चों को निर्वस्त्र कर घुमाया

महाराष्ट्र के उल्लासनगर में पिछड़ी जाति के दो बच्चों को मिठाई चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया गया।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 01:06 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 01:30 PM (IST)
महाराष्ट्र में चोरी के आरोप में दो बच्चों को निर्वस्त्र कर घुमाया
महाराष्ट्र में चोरी के आरोप में दो बच्चों को निर्वस्त्र कर घुमाया

ठाणे (प्रेट्र)। महाराष्ट्र में दो नाबालिगों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। मिठाई की दुकान से खाने का सामान चुराने के आरोप में दो बच्चों को निर्वस्त्र किया गया और फिर उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया गया। यह घटना उल्लासनगर शहर के प्रेम नगर इलाके में शनिवार को हुई। इस मामले में दुकानदार और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि, इस घटना का फिल्म बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। बताया जाता है कि, आठ साल और नौ साल के पिछड़ी जाति के दोनों बच्चों ने दुकान से चकली (स्नैक) का पैकेट दुकानदार से बिना पूछे उठा लिया और उसे खा लिया था। नाराज होकर दुकानदार और उसके बेटों ने बच्चों को पकड़कर पहले तो उनका सिर मुंडा दिया। फिर उनके कपड़े उतारे और सड़कों पर घुमाया। बाद में उन बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर दुकानदार महमूद पठान, उसके बेटों इरफान और सलीम को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ पोक्सो की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : युवती ने मांगे उधार के 6 लाख तो युवक फोन पर भेजने लगा अश्लील मैसेज 

chat bot
आपका साथी