जयपुर में तीन टीटीई ने यात्री को पीटा, बिलखते रहे पत्नी और बच्चे

यात्री नवरत्न के पास जनरल टिकट था और वह आरक्षित डिब्बे में पत्नी एवं बच्चों के साथ यात्रा कर रहा था।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 07:32 PM (IST)
जयपुर में तीन टीटीई ने यात्री को पीटा, बिलखते रहे पत्नी और बच्चे
जयपुर में तीन टीटीई ने यात्री को पीटा, बिलखते रहे पत्नी और बच्चे

जयपुर, जागरण संवाददाता। जयपुर रेलवे स्टेशन पर तीन टीटीई द्वारा एक यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिना टिकट ट्रेन में बैठने का आरोप लगाते हुए तीन टीटीई यात्री की पिटाई करते रहे और मौके पर मौजूद उसकी पत्नी और बच्चे बिलखते रहे।

जानकारी के अनुसार आश्रम एक्सप्रेस जयपुर स्टेशन पर पहुंची तो एक यात्री को बेटिकट बताते हुए हेड टीटीई के कमरे में लाया गया और वहां तीन टीटीई ने जमकर उसकी पिटाई की। यात्री को बचाने के लिए उसकी पत्नी और दो बच्चे बिलखते रहे, लेकिन तीनों टीटीई काफी देर तक उसकी पिटाई करते रहे।

यात्री नवरत्न के पास जनरल टिकट था और वह आरक्षित डिब्बे में पत्नी एवं बच्चों के साथ यात्रा कर रहा था। सोमवार सुबह इस घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ। इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने जयपुर मंडल को एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं। जयपुर मंडल के पीआरओ तरुण कुमार जैन ने बताया कि इस घटना को लेकर टीटीई नेतराम मीणा को निलंबित कर दिया गया है। घटना शनिवार की है, सोमवार को वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में ट्रेन के सामने सेल्फी लेने में दो ने गंवा दी जान

chat bot
आपका साथी