तृणमूल ने मुकुल को संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटाया

पिछले कुछ महीनों से पूरी तरह अलग-थलग चल रहे रॉय को पार्टी ने अब परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 10:16 AM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 10:16 AM (IST)
तृणमूल ने मुकुल को संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटाया
तृणमूल ने मुकुल को संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटाया

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कभी तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस में दो नंबर की हैसियत रखने वाले वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य मुकुल रॉय से पार्टी अब धीरे-धीरे पिंड छुड़ा रही है।

पिछले कुछ महीनों से पूरी तरह अलग-थलग चल रहे रॉय को पार्टी ने अब परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनकी जगह अध्यक्ष पद पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन को नामित किया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने इस बाबत राज्यसभा सचिवालय को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है कि मुकुल की जगह स्थायी समिति का अध्यक्ष अब डेरेक ओ ब्रायन होंगे।

हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि हर साल अगस्त में स्थायी समितियों का पुनर्गठन होता है, इसी के तहत यह बदलाव किया गया है। वहीं दूसरी तरफ यह अटकलें हैं कि भाजपा से बढ़ती नजदीकियों के चलते मुकुल के पर कतरे गए हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को नहीं तृणमूल की जरुरत- अधीर

chat bot
आपका साथी