मुंबई में प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, कई यात्री घायल

मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर उस समय तस्वीर भयावह हो गई जब वहां पर लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा चर्चगेट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर हुआ है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 04:50 PM (IST)
मुंबई में प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, कई यात्री घायल

मुंबई। मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर उस समय तस्वीर भयावह हो गई जब वहां पर लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हादसा चर्चगेट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर हुआ है। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आईं है।

इस मामले में रेलवे के एक अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि आमतौर पर जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है तो वो 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आती है। लेकिन इस मामले में जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि ट्रेन किस स्पीड में थी और इस हादसे का कारण क्या था?

यह भी पढ़ें- कैलास मानसरोवर यात्रा के पहले दल की एक महिला यात्री की मौत

यह भी पढ़ें- पवित्र गुफा के निकट जल्द हटाई जाए बर्फ

chat bot
आपका साथी