आईएनएस विक्रमादित्य पर आज से होगी एटीएम की शुरूआत

देश के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य का आज से अपना एटीएम शुरू हो जाएगा।

By Suchi SinhaEdited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 10:23 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 10:50 AM (IST)
आईएनएस विक्रमादित्य पर आज से होगी एटीएम की शुरूआत
आईएनएस विक्रमादित्य पर आज से होगी एटीएम की शुरूआत

नई दिल्ली(जेएनएन)। शनिवार को देश के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में एटीएम की शुरुआत की जाएगी जो सैटलाइट लिंक के साथ काम करेगा। पहली बार देश में किसी युद्धपोत पर सैटलाइट लिंक वाला एटीएम लगाया जा रहा है।

कर्नाटक के कारवाड़ नौसैनिक अड्डे पर एक कार्यक्रम में इस एटीएम का अनावरण किया जाएगा। आईएनएस विक्रमादित्य शिप पर तकरीबन 1500 नौसैनिक और 110 अधिकारी तैनात हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर इस एटीएम की शुरुआत की जा रही है। नौसेना के सूत्रों ने कहा कि आईएनएस विक्रमादित्य जैसे बड़े जहाज में इसकी जरूरी थी, दूसरे जहाजों के लिए और एटीएम की अभी कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें: हल्के लड़ाकू विमान तेजस को विमानवाहक पोतों पर तैनाती से नौसेना का इनकार

बता दें 44 हजार टन से भी ज्यादा वजन वाला आईएनएस विक्रमादित्य 280 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा युद्धपोत है। इसकी लंबाई तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर और ऊंचाई तीन मंजिला इमारत जितनी है।

यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जेनरेशन विध्वंसक पोत तैयार करेगी नौसेना

chat bot
आपका साथी