बोइंग के मुआवजे पर फैसला आज

आर्थिक मामलो की मंत्रिमंडलीय समिति [सीसीईए] 787 ड्रीमलाइनर विमानो की आपूर्ति मे देरी के लिए मुआवजा देने की बोइंग की पेशकश पर गुरुवार को फैसला ले सकती है।

By Edited By: Publish:Thu, 07 Jun 2012 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2012 11:03 AM (IST)
बोइंग के मुआवजे पर फैसला आज

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति [सीसीईए] 787 ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति में देरी के लिए मुआवजा देने की बोइंग की पेशकश पर गुरुवार को फैसला ले सकती है।

सीसीईए यह तय करेगी कि बोइंग का मुआवजा पैकेज स्वीकार करना चाहिए या नहीं। विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि बोइंग मुआवजा देने को राजी हुई है। यह एयर इंडिया बोर्ड को भी मंजूर है।

सूत्रों के मुताबिक बोइंग द्वारा दिया जाने वाला कोई भी मुआवजा सीधे एयर इंडिया के पास नहीं आएगा, बल्कि विमान की कुल कीमत में से इसे घटा दिया जाएगा। कटौती प्रक्रिया पर एयर इंडिया और बोइंग में चर्चा हो चुकी है। यदि सीसीईए ने इसे मंजूरी दे दी, तो एयर इंडिया को जून में तीन 787 ड्रीमलाइनर प्राप्त हो जाएंगे। पिछले सप्ताह विमानन मंत्रालय ने औपचारिक रूप से अमेरिकी कंपनी को पत्र भेजकर पूछा था कि वह एयर इंडिया को किस तरह का मुआवजा पैकेज देना चाहती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी