पश्चिम बंगाल: TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को मोदी के इस्तीफे की मांग करते हुए 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' शुरू की।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 01:38 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 02:50 PM (IST)
पश्चिम बंगाल: TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय विरोध प्रदर्शन के दौरान  गिरफ्तार
टीएमसी सांसद बंद्योपाध्याय गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल,एएनआई। नोटंबदी के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकताओं और नेताओं द्वारा देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को न्यू कूच बिहर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को अवरुद्ध किए जाने के दौरान टीएमसी सांसद बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें- अगस्तावेस्टलैंड: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजीव त्यागी की जमानत के खिलाफ जारी किया नोटिस

बता दें कि नोटबंदी तथा 'प्रतिशोधात्मक राजनीति' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी की वजह से 120 से अधिक लोगों की मौत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को मोदी के इस्तीफे की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल व दिल्ली के अलावा ओडिशा, पंजाब, बिहार, मणिपुर, त्रिपुरा, असम तथा झारखंड में तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' शुरू किया है।

पढ़ें- J&K: BSF कैंप के आसपास के लोगों का दावा, राशन के खेल में शामिल हैं अफसर

chat bot
आपका साथी