मप्र के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन बाघिनों ने दिया नौ शावकों को जन्म

पतौर में बाघिन टी-20 की बेटी ने दूसरी बार, जबकि ताला रेंज में राजबहेरा वाली बाघिन ने तीन-तीन शावकों को जन्म दिया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 08:42 PM (IST)
मप्र के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन बाघिनों ने दिया नौ शावकों को जन्म
मप्र के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन बाघिनों ने दिया नौ शावकों को जन्म

नईदुनिया, उमरिया। मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर, ताला और धमोखर रेंज में तीन बाघिनों ने नौ शावकों को जन्म दिया है। छह शावकों के जन्म की पुष्टि हो गई है, जबकि तीन की तलाश की जा रही है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर में बाघिन टी-20 की बेटी ने दूसरी बार, जबकि ताला रेंज में राजबहेरा वाली बाघिन ने तीन-तीन शावकों को जन्म दिया है। दोनों ही स्थानों पर शावकों को देखने की पुष्टि पार्क प्रबंधन ने की है। पतौर रेंज की बाघिन के शावकों की तस्वीर भी पार्क प्रबंधन ने जारी की है।

 धमोखर में सर्चिग

धमोखर रेंज की बाघिन ने भी पिछले सप्ताह तीन शावकों को जन्म दिया है। हालांकि, उसके शावकों की संख्या को लेकर पार्क प्रबंधन अभी इसलिए बहुत आश्वस्त नहीं है, क्योंकि शावकों को अभी देखा नहीं गया है। अलबत्ता, धमोखर क्षेत्र में गश्त करने वाले श्रमिकों का कहना है कि इस बाघिन ने भी तीन शावकों को जन्म दिया है। पार्क प्रबंधन धमोखर वाली बाघिन की सर्चिग में जुटा है।

पार्क प्रबंधन के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब एक साल तक के शावकों की संख्या 35 से 40 के बीच हो गई है। छह महीने से एक साल के बीच के शावकों की संख्या 25 और 30 के बीच में है। वहीं, नवजात शावकों में हाल ही में जन्में ये नौ शावक हैं।

 पतौर और ताला में दो बाघिनों के छह शावक देखेे गए हैं, जबकि धमोखर में शावकों की सर्चिग की जा रही है।

-मृदुल पाठक, डायरेक्टर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

chat bot
आपका साथी