TDP नेता एन चंद्रबाबू नायडू की जनसभा के दौरान तीन लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के कार्यक्रम में भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है। बता दें हाल ही में एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा के दौरान नेल्लोर में मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी।

By AgencyEdited By: Publish:Sun, 01 Jan 2023 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jan 2023 08:57 PM (IST)
TDP नेता एन चंद्रबाबू नायडू की जनसभा के दौरान तीन लोगों की मौत, कई घायल
एन चंद्रबाबू नायडू की जनसभा के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

गुंटूर, एएनआई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की रैली में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई। चार दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है जब नायडू के कार्यक्रमों में लोगों की जान गई है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक महिला भी थी। नायडू ने तुरंत बैठक रद कर दी और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को 24 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। 

Andhra Pradesh | Three people died and several were injured during a public meeting held by TDP leader N Chandrababu Naidu in Guntur district: Arif Hafeez, SP Guntur

8 people died recently in a stampede in Nellore during a public meeting by N Chandrababu Naidu. pic.twitter.com/9N1aU1gcjd

— ANI (@ANI) January 1, 2023

उन्होंने कहा था, "यह एक दुखद घटना है। मुझे इसका बहुत अफसोस हो रहा है।" हालाँकि, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस द्वारा उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मौतों के लिए तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख को दोषी ठहराया, कहा कि उनका "प्रचार उन्माद" त्रासदी का कारण बना, और तत्काल और सार्वजनिक माफी की मांग की।

वही इस घटना पर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख व्यक्त किया।

Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy expressed shock over the stampede, leading to the loss of lives in Guntur. He instructed the officials to ensure quality medicare to those injured. https://t.co/iCOhubboqs

— ANI (@ANI) January 1, 2023

उन्होंने अधिकारियों को घायलों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

Fact Check: बिहार में पुलिसकर्मी की पिटाई का यह वीडियो करीब सवा दो साल पुराना है, एनडीए की सरकार थी उस समय

chat bot
आपका साथी