नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री से तीन करोड़ रुपये बरामद

नई दिल्ली स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक यात्री से तीन करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Fri, 10 Feb 2017 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 11 Feb 2017 02:10 AM (IST)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री से तीन करोड़ रुपये बरामद
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री से तीन करोड़ रुपये बरामद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक यात्री से तीन करोड़ रुपये बरामद किए हैं। घटना बीते 6 फरवरी की है। सभी 2000 रुपये के नए नोट थे। यात्री ने दो बैग में रुपये रखे हुए थे। वह राजधानी एक्सप्रेस से बिहार के कटिहार से नई दिल्ली आया था।

प्लेटफार्म पर जांच के दौरान रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया, लेकिन इस मामले में रेलवे पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: रुड़की में कार से मिली एक लाख 96 लाख की नगदी

जांच अधिकारी एएसआइ प्रमोद ने बताया कि उन्हें डिटेल बताने से मना किया गया है। अगर कोई जानकारी चाहिए तो डीसीपी व थानाध्यक्ष से बात करें। वहीं, डीसीपी रेलवे परवेज अहमद व थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने रुपये बरामद किए जाने की बात से इन्कार कर दिया।

झंडेवालान स्थित आयकर विभाग के अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। जबकि एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर उन्हें रुपये से भरे दोनों बैग व उक्त यात्री को सौंप दिया था। सूत्रों के अनुसार उक्त रुपये हवाला से संबंधित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नेपाल के एक व्यक्ति पास से मिली दो लाख 91 हजार की नई करेंसी

chat bot
आपका साथी