मध्यप्रदेश में है एक ऐसा गांव जो तीन सालों से पानी की किल्लत से जूझ रहा है

केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस क्षेत्र के लिए अब तक कितनी सारी योजनाएं बनाई हैं लेकिन वे सारी फेल साबित हुई है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 12:46 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 01:04 PM (IST)
मध्यप्रदेश में है एक ऐसा गांव जो तीन सालों से पानी की किल्लत से जूझ रहा है
मध्यप्रदेश में है एक ऐसा गांव जो तीन सालों से पानी की किल्लत से जूझ रहा है

टीकमगढ़ (एएनआई)। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक ऐसा गांव है जो पिछले तीन सालों के लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहा है। हालात ये हैं कि गांववाले पांच किमी तक हर रोज ट्रैवल करके अपने जरुरत के लिए पानी लेने के लिए जाते हैं।

3000 की आबादी वाले इस गांव में आधे से अधिक लोग किसानऔर मजदूर किस्म के लोग रहते हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस क्षेत्र के लिए अब तक कितनी सारी योजनाएं बनाई हैं लेकिन वे सारी फेल साबित हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि, हमें उत्तर प्रदेश की सीमा तक पानी लाने के लिए जाना पड़ता है। हमारे बच्चे इस कारण से स्कूल नहीं जा पाते हैं क्योंकि उनका सारा समय पानी लाने में ही निकल जाता है। पानी पीने की उपलब्धता नहीं होने के कारण गांव की महिलाएं झुंड में हर रोज पांच किलोमीटर की यात्रा कर के जंगल के रास्ते से होते हुए पानी लाने के लिए जाती है।

वे बताते हैं कि जिला प्रशासन ने हमारी समस्याओं को पिछले तीन सालों से अनदेखा किया है। टीकमगढ़ के गांव आज भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं जैसे कि उनके पास आज भी स्कूल, अच्छी सड़क और बिजली की सुविधाएं नहीं है।

chat bot
आपका साथी