देश में लगातार सुधर रहे कोरोना के हालात, एक महीने बाद 25 लाख से नीचे आए सक्रिय मामले

लगातार 13वें दिन देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा। पहली बार एक दिन में किए गए रिकार्ड 22 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट। jराज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में करीब 77 हजार की कमी।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 07:42 AM (IST)
देश में लगातार सुधर रहे कोरोना के हालात, एक महीने बाद 25 लाख से नीचे आए सक्रिय मामले
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में आई कमी।(फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली ([ब्यूरो)]। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक महीने से अधिक समय बाद सक्रिय मामलों की संख्या 25 लाख से नीचे आई है। लगातार 13वें दिन स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या भी नए मामलों से ज्यादा रही। यहीं नहीं एक दिन में 22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच भी की गई है जो एक रिकार्ड है। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 9.42 फीसद पर आ गई है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में करीब 77 हजार की गिरावट आई है और वर्तमान में एक्टिव केस 24,17,274 रह गए हैं। इससे पहले 22 अप्रैल को 25 लाख से कम सक्रिय मामले ([24,28,775)] थे। कोरोना महामारी की पहली लहर में पिछले साल 18 सितंबर को सक्रिय मामले की संख्या सबसे ज्यादा 10,17,754 थी। जबकि, दूसरी लहर में सर्वाधिक सक्रिय मामले 10 मई को 37,45,237 थे।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 22,17,320 नमूनों की जांच की गई। एक दिन में जांचे गए नमूनों की यह सर्वाधिक संख्या है। इनको मिलाकर अब तक कुल 33 करो़ड़ 48 लाख 11 हजार 496 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण दर घटकर 9.42 फीसद पर आ गई है। लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे रही है। मंगलवार को संक्रमण दर 9.54 फीसद थी। साप्ताहिक संक्रमण दर 11.45 फीसद है।

देश में कोरोना महामारी के आंक़़डे

पिछले 24 घंटे में मिले नए मामले : 2.10 लाख

बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले : 2.80 लाख

पिछले 24 घंटे में कुल मौतें : 3,822

अब तक पाए जा चुके कुल संक्रमित : 2.73 करोड़

अब तक ठीक हुए : 2.46 करोड़

अब तक कुल मौतें: 3.15 लाख

कुल सक्रिय मामले : 24.17 लाख

--------------------------------------------

मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगातार ब़़ढ रही है। वर्तमान में उबरने की दर 89.66 फीसद है। हालांकि, मृत्युदर में भी लगातार वृद्धि हो रही है जो सबसे चिंता का कारण है। मौजूदा समय में मृत्युदर 1.15 फीसद है।

chat bot
आपका साथी