सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सरकार सोमवार से शुरू हो रहा बजट सत्र सुचारू ढंग से चले इसके लिए उसके पहले सभी राजनीतिक दलों से संपर्क कर रही है। यह सत्र एकमाह से भी अधिक चलेगा।

By Edited By: Publish:Mon, 07 Jul 2014 05:57 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jul 2014 07:26 AM (IST)
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। सरकार सोमवार से शुरू हो रहा बजट सत्र सुचारू ढंग से चले इसके लिए उसके पहले सभी राजनीतिक दलों से संपर्क कर रही है। यह सत्र एक माह से भी अधिक चलेगा।

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने बजट सत्र शुरू होने के पहले सोमवार की सुबह दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। नायडू ने फिर कहा है कि सरकार सबको साथ लेकर चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि आसन की यदि स्वीकृति हो तो सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के खिलाफ नहीं है। विभिन्न दलों के नेता इस सत्र के दौरान महंगाई, रेल किराया बढ़ोत्तरी और देश के संघीय ढांचे जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं।

पढ़ें: संसद का बजट सत्र आज से, हंगामेदार रहने के आसार

chat bot
आपका साथी