2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य : बीरेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2019 तक देश को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य बनाया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 05:57 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 06:01 AM (IST)
2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य : बीरेंद्र सिंह

कोलकाता, (जागरण संवाददाता)। केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार यहां कहा कि इस वर्ष के अंत तक देश के कम से कम 160 जिले खुले में शौच से मुक्त होंगे। जिले के सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था होगी। केंद्र सरकार ने 2019 तक देश को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य बनाया है।

कोलकाता में आइसीसी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर, 2014 से अब तक देश के 16 जिलों के 63 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं। उनके मुताबिक 2019 तक खुले में शौच मुक्त देश बनने का जो लक्ष्य है उसे लेकर सरकार पूरी तरह आश्वस्त है। पंजाब, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक सहित छह राज्य अगले एक साल में खुले में शौच से मुक्त होंगे।

बीरेंद्र को फिर राज्यसभा भेज जाटों को लुभाने की कोशिश

chat bot
आपका साथी