लव जिहाद मामले में युवती का बयान सोमवार को दर्ज किया जाएगा

अभियोजन पक्ष का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने के लिए लव जिहाद का सहारा ले रहे हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 26 Nov 2017 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 26 Nov 2017 09:31 PM (IST)
लव जिहाद मामले में युवती का बयान सोमवार को दर्ज किया जाएगा
लव जिहाद मामले में युवती का बयान सोमवार को दर्ज किया जाएगा

नई दिल्ली, रायटर। केरल के चर्चित लव जिहाद मामले में मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने वाली हदिया सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बयान देगी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के सामने वह अपना बयान देगी।

अभियोजन पक्ष का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने के लिए लव जिहाद का सहारा ले रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआइए इस मामले की जांच कर रही है। हदिया अदालत को बताएगी कि उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है या उसे इसके लिए बाध्य किया गया है? निचली अदालत ने हदिया का बयान लेने का उसके पति का अनुरोध ठुकरा दिया था।

शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले युवती ने बताया था कि उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है। एनआइए ने पिछले 28 महीने के दौरान केरल में अंतरधार्मिक विवाह करने वाले दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें: विजय माल्या को आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा

chat bot
आपका साथी