एनआइए के पहुंचने से पहले आतंकी फरार

ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड में शामिल एक संदिग्ध आतंकी गुरुवार को एनआइए के चंगुल से बच निकला। जांच एजेंसी के आने की भनक लगते ही आतंकी

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:01 PM (IST)
एनआइए के पहुंचने से पहले आतंकी फरार

कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड में शामिल एक संदिग्ध आतंकी गुरुवार को एनआइए के चंगुल से बच निकला। जांच एजेंसी के आने की भनक लगते ही आतंकी ग्यासुद्दीन मुंशी फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार, मोबाइल टॉवर लोकेशन के जरिये एनआइए की टीम आतंकी के नदिया जिला स्थित घर पहुंची थी, लेकिन कुछ मिनट पहले ही वह भाग निकला।

ग्यासुद्दीन ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड में मारे गए आतंकी शकील गाजी का बहुत करीबी बताया जाता है। विस्फोट स्थल से मिली डायरी में उसका मोबाइल नंबर था।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एनआइए टीम नदिया के तालाचंडी स्थित उसके घर पहुंचने से ठीक पांच मिनट पहले ग्यासुद्दीन भाग निकला। वह तालाचंडी में घर के पास एक दुकान भी चलाता है। जांच टीम उसके घरवालों से भी पूछताछ कर रही है।

पढ़ें : बंगाल में 58 आतंकी शिविर होने के सुराग

पढ़ें : पूरे बंगाल में थी धमाके की साजिश

chat bot
आपका साथी