असम: तिनसुकिया में आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत, उल्फा उग्रवादियों पर शक

तिनसुकिया जिले के खेरोनी गांव में आतंकियों ने हमला कर दिया। देर शाम किए गए इस हमले में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:32 AM (IST)
असम: तिनसुकिया में आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत, उल्फा उग्रवादियों पर शक
असम: तिनसुकिया में आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत, उल्फा उग्रवादियों पर शक

खेरोनिबाड़ी, प्रेट्र।  असम के तिनसुकिया जिले स्थित खेरोनी गांव में गुरुवार की रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो घायल हो गए। वारदात का संदेह उल्फा (इंडीपेंडेंट) के उग्रवादियों पर है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा, 'अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसी कायराना हरकत बर्दाश्त नहीं।'पुलिस ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों के साथ रात करीब आठ बजे हमलावर गांव में ढोला-सादिया पुल के पास पहुंचे और आवाज देकर पांच-छह लोगों को घरों से बुला लिया। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

पुलिस को शक है कि उग्रवादी उल्फा (इंडीपेंडेंट) से जुड़े हो सकते हैं। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने मंत्री केशव महंता और तपन गोगोई तथा डीजीपी कुलधर सैकिया को मौके पर भेजा है। उन्होंने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने को कहा है। ।

chat bot
आपका साथी